Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महिला ने की 26 हफ्ते के गर्भ को गिराने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट ने AIIMS को दिए निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया है कि वो 26 हफ्ते के गर्भ को गिराने की मांग कर रही 20 साल की महिला की जांच के लिए एक बोर्ड का गठन करें। हाईकोर्ट ने गुरुवार को एम्स से महिला की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की है।

महिला ने अपनी याचिका में कहा कि वो सहमति से बने संबंध के जरिए गर्भवती हुई थी लेकिन उसे हाल ही में गर्भवती होने के बारे में पता चला। उसने कहा कि उसे पहले गर्भावस्था के बारे में पता नहीं चला था और हाल ही में उसे चिकित्सा से जुड़ी कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महिला ने कहा कि जब उसने एक डॉक्टर से परामर्श किया, तो उसे 16 नवंबर को पता चला कि वो गर्भवती है।

उसने गर्भपात के लिए डॉक्टरों से परामर्श किया क्योंकि वो बच्चे को जन्म देने की हालत में नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने इनकार कर दिया क्योंकि गर्भ की अवधि 24 हफ्ते की सीमा से ज्यादा थी।

महिला ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) अधिनियम के तहत अपने 26 हफ्ते के गर्भ को चिकित्सीय रूप से खत्म करने की अनुमति मांगी थी।