Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

20 दिन पहले दिल्ली के सरकारी अस्पताल में नकली दवाएं मिलने पर केजरीवाल चुप क्यों? बीजेपी ने AAP को घेरा

दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने प्राइवेट लैब को लाभ पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार के संचालित मोहल्ला क्लीनिकों के निर्धारित फेक डायग्नोस्टिक टेस्ट के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। राज निवास के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। 

ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले ही वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच का आदेश दिया। ये दवाएं 'क्वालिटी स्टैंडर्ड टेस्ट' में फेल हो गई थी। इस पर बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घोटाले की जानकारी होने के बावजूद चुप रहे। 

उन्होंने कहा कि ये डेटा मोहल्ला क्लिनिक टेस्ट का है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपना मुंह बंद कर रखा है और इसीलिए हम उनसे तत्काल इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।