Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जब बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल को पारित होने से रोका था, पवन खेड़ा ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पीएम मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ है। पवन खेड़ा ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पहली बार 1989 में कांग्रेस की तरफ से पेश किया गया था, लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने इसे पारित होने से रोक दिया।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी मध्य प्रदेश गए और कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी है। 1989 में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब ये बिल संसद में लाया गया था और लोकसभा में पारित हुआ था। लेकिन राज्यसभा में पारित नहीं हो सका, क्योंकि अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवानी, राम जेठमलानी और जसवंत सिंह ने इसके विरोध में वोट किया था।"

पीएम मोदी ने सोमवार को भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि विपक्ष महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए मजबूर था और उन्होंने आधे-अधूरे मन से इसका समर्थन किया।