Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वैलनेस न्यूरोथैरेपी ग्लोबल समिट का हुआ उद्घाटन, स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों का होगा समाधान

नई दिल्ली: आरोग्य पीठ दिल्ली द्वारा आज प्रथम वैलनेस न्यूरो थेरेपी ग्लोबल सबमिट का आयोजन बिरला मंदिर मंदिर मार्ग नई दिल्ली में किया गया। चार दिवसीय इस ग्लोबल सबमिट में 17 देश के वैलनेस न्यूरोथैरेपिस्ट ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा वैलनेस न्यूरोथेरेपी बहुत प्रभावी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति है मैंने स्वयं इसकी सेवाएं ली है।

1 

हम सभी के गुरु तुल्य आदरणीय लाजपतराय मेहरा जी ने इस पद्धति को संकलित कर एक स्वरूप प्रदान किया आचार्य रामगोपाल दीक्षित जी ने उसे ज्ञान को आज आगे बढ़ाया है मैं उनकी सराहना करता हूं। इस चिकित्सा पद्धति का प्रभाव जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा सरकार भी इसको गंभीरता से लेगी। महत्वपूर्ण बात है की आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी के प्रयास से भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट विभाग के माध्यम से इस इस पर प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है साथ ही विश्वविद्यालय का कोर्स भी संचालित करके इसको आगे बढ़ाया गया है यह प्रशंसनीय कार्य है हमें चाहिए की जो भारत की वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियां हैं उनको अपना कर समाज को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

 2

उन्होंने कहां की जितनी भी स्वास्थ्य जगत से जुड़ हुई चुनौतियां हैं उनका समाधान भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में मौजूद है बस उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में परमध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंत विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराज कनखल हरिद्वार ने कहा कि इस अद्भुत आयोजन के लिए में पूर्ण आशीर्वाद आयोजन समिति को समर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि वैलनेस न्यूरो थेरेपी को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। इस काम में रामगोपाल दीक्षित जी बहुत ही मनोयोग से लगे हुए है आवश्यकता है कि भारत के कोने-कोने में इसके प्रशिक्षित थैरेपिस्ट खड़े हो और समाज की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान इस पद्धति के माध्यम से करें क्योंकि अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति के दुष्प्रभाव से बचने के लिए इस प्रकार की पद्धतियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। 

3

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान सुभाष कपूर जी चेयरमैन स्टीलबर्ड ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम हर तरह से इस चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय रविशंकर प्रसाद जी ने कहा कि जिस प्रकार भारत में इस थैरेपी की आवश्यकता है उसके साथ दुनिया भी इसकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, साथ ही पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय जी, अनुज गोयल चेयरमैन बीर टिकेंद्रजित विश्वविद्यालय, श्रीमती संतोष गुप्ता प्रसिद्ध समाज सेवी, गोविंदराम अग्रवाल प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजेंद्र गोयल प्रसिद्ध शिक्षाविद सहित अनेक गणमान्य महानुभाव ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आपको बताते चलें की 2 दिसंबर को इस कार्यक्रम में विशाल आरोग्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें डेढ़ हजार न्यूरो थैरेपिस्ट 4000 घुटने कमर दर्द गर्दन दर्द के रोगियों का निशुल्क उपचार करेंगे।