Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हमने 10 सालों वो कर दिखाया जो पिछले 60 सालों में नहीं हुआ, विकसित भारत सम्मेलन के दौरान बोले अनुराग ठाकुर

Delhi: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सरकार की पहल और उद्योग सहित सभी वर्गों के योगदान से भारत 2047 से बहुत पहले एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। 
ठाकुर ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की तरफ से आयोजित ‘विकसित भारत@2047’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहसिक नीतियों और फैसलों की वजह से भारत दुनिया की पांच सूक्ष्म अर्थव्यवस्थाओं में से विश्व की पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बना है। 

अनुराग ने कहा कि चुनावों में मिले स्पष्ट जनादेश के कारण प्रधानमंत्री को मुश्किल फैसले लेने का अधिकार मिला। ठाकुर ने कहा, "अगर आप 2014 को देखें, तो हम दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में से एक थे। भ्रष्टाचार के मामले थे, कई दूसरे मुद्दे थे जिनका कई लोगों ने सामना किया था, जहां डिलेवरी एक बड़ी चुनौती थी। एक खोए हुए दशक से 'टेकडे' तक 'यूपीए के समय से लेकर यूपीआई के समय तक का ये सफर कैसा रहा है, मुझे लगता है कि चीजें बदल गई हैं।"

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से किए गए वादू को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया और इससे ये सुनिश्चित हुआ कि लाभार्थियों को उनका हक मिले। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश ने पिछले 10 सालों में ‘यूपीए’ से ‘यूपीआई’ तक का बड़ा बदलाव देखा है।

ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 साल में रिकॉर्ड संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाई अड्डे, एम्स, भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थआन (आईआईटी), मेडिकल कॉलेज, मेट्रो रेल और ग्रामीण सड़कें बनाई गईं। उन्होंने उद्योग जगत से अपनी विशलिस्ट सरकार के साथ शेयर करने का भी आग्रह किया, जो भविष्य के लिए नीतियां बनाने में  मददगार होगी।