Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली: वायु प्रदूषण से राहत के लिए कई इलाकों में मशीनों से पानी का छिड़काव

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सोमवार को मामूली सुधार दर्ज किया गया लेकिन ये अभी भी 299 एक्यूआई के साथ 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।

राष्ट्रीय राजधानी में इस नवंबर में अब तक 10 गंभीर वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए हैं। पिछले साल नवंबर में केवल तीन गंभीर वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए, जबकि 2021 में ऐसे 12 दिन दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने निगरानी शुरू करने के बाद से इस महीने में सबसे अधिक है।

जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर बहुत गंभीर माना जाता है।''