Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा, कहा- आप कब तक जांच एजेंसियों से भाग सकते हैं?

New Delhi: बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं होने पर मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि आप कब तक जांच एजेंसियों से भागते रहेंगे।

सचदेवा ने कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के सीएम जो खुद संवैधानिक पद पर बैठे हैं, वो कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ईमानदार व्यक्ति होने का दावा करते हैं। ये उनके लिए एक मौका है, जांच एजेंसी के सामने आएं और खुलासा करें कि वो शराब घोटाले में शामिल हैं या नहीं।"

आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता तो जानती है कि शराब नीति में बड़ा घोटाला हुआ है। करोड़ों रुपये की कमीशन दलाली खाई गई है। इसलिए आपके डिप्टी सीएम जेल में हैं। जांच एजेंसी से भागकर, मुझे नहीं लगता कि ये कोई हल होगा। आखिरकार आपको जांच एजेंसियों के सामने जाना ही होगा।"