Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वायरल वीडियो को लेकर छलका उप-राष्ट्रपति का दर्द, कहा- झुककर नमस्कार करना उनका स्वभाव

उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को एक वायरल वीडियो क्लिप पर "दर्द और पीड़ा" व्यक्त की, जिसमें उन्हें हाथ जोड़कर और झुककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि ये उनका स्वभाव है और वो नहीं देखते कि सामने कौन है।

इस क्लिप को कुछ कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था, जिसके एक दिन बाद, धनखड़ ने राज्यसभा में कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा केवल विनम्रता से ही बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि वो अब इस बात को लेकर सचेत हो गए हैं कि वो किसके सामने झुकें और किस एंगल से झुकें, क्योंकि उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जा सकती है।