Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में मेगा स्टार्टअप इवेंट की घोषणा की

इंडियन स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच देने और उनकी उपलब्धियों को दिखाने के लिए 18-20 मार्च के बीच नई दिल्ली के भारत मंडपम में 'स्टार्टअप महाकुंभ' का आयोजन किया जाएगा। एक कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप को नए भारत की रीढ़ बताया।

पीयूष गोयल ने कहा, "वे चूकें नहीं और ज्यादा से ज्यादा अवसरों का लाभ उठाएं क्योंकि भारत 2047 तक 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।" उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल लीडर के रूप में उभर रहा है और इसकी कहानी आत्मविश्वास, सुशासन और लगातार हो रहे इनोवेशन की है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि "स्टार्टअप पार्ट, भारत की स्टोरी को रिफ्लेक्ट करता है। हम दुनिया को क्या दिखाते हैं, ये सिर्फ आठ साल पुरानी स्टार्टअप स्टोरी है। लेकिन आठ साल से भी कम समय में ये दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बन गया है। ये भविष्य के लिए एक बड़ी आकांक्षा है। और मुझे पूरा विश्वास है कि भारत उन अवधारणाओं में बदलाव करेगा जिन्हें हम दुनिया के सामने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि "महाकुंभ" या अलग-अलग सेेेक्टर में स्टार्टअप्स का संयोजन, चाहे वो एआई हो, चाहे वो डीप टेक हो, चाहे वो लॉजिस्टिक्स समाधान, एग्री-टेक, फिन टेक जितना सरल हो। मुझे 57 अलग-अलग सेक्टर के बारे में बताया गया है। जिन पर भारत में स्टार्टअप स्टोरी है।