Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राज्यों की मिट्टी कर्तव्य पथ पर बड़े कलश में रखी गई

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को श्रद्धांजलि देने वाले 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'अमृत वाटिका' और 'अमृत महोत्सव स्मारक' का मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। 

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल थी, जिसमें शहरी क्षेत्रों के छह लाख से ज्यादा गांवों और वार्डों से मिट्टी और चावल इकट्ठा किए गए हैं  और उन्हें पहले ब्लॉक स्तर (जहां ब्लॉक के सभी गांवों की मिट्टी मिलाई गई थी) और फिर उसे दिल्ली  भेजा गया।

अलग-अलग राज्यों से मिट्टी लाई गई और सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रखे गए एक बड़े कलश में डाली गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में अमृत कलश यात्राओं का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।