Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'ED को CM केजरीवाल को समन भेजना बंद कर देना चाहिए' मंत्री आतिशी सिंह

Delhi News: दिल्ली मंत्री आतिशी सिंह ने कहा कि, "जब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल जी को इस मेटर में बेल भी दे दी है तो ईडी बार-बार समन क्यों भेजा जा रहा है। ये साफ दिखाता है कि ये किसी जांच से जुड़ा हुआ मामला नहीं है ये किसी सच्चाई तक पहुंचने का मामला नहीं है। ये सिर्फ और सिर्फ ईडी का राजनैतिक उपयोग है। अरविंद केजरीवाल को कैंपिंग करने से रोकने के लिए है। जैसे ही चुनाव की घोषणा होती है एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दो अलग-अलग केस में ईडी का नोटिस आ जाता है। आठवीं बार नौवीं बार दसवीं बार आ जाता है। तो मैं तो ये चाहूंगी कि ईडी कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करे। न्यायालय का सम्मान करे और जब तक कोर्ट अपना फैसला नहीं सुनाती है तो ये गैरकानूनी समन भेजना छोड़ दे।"

'दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि ईडी को अदालत का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक अदालत इस मामले पर अपना फैसला नहीं सुना देती, तब तक उन्हें ये 'अवैध' समन भेजना बंद कर देना चाहिए।'

'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन में शामिल नहीं हुए।'