Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ये महिला आरक्षण बिल नहीं बल्कि महिला बेवकूफ बनाओ बिल है, आतिशी का बीजेपी पर हमला

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिला आरक्षण विधेयक का स्वागत किया हैलेकिन सरकार इसे इस समय केवल  2024 के लोकसभा चुनावों से पहले महिलाओं को बेवकूफ बनाने  के लिए लेकर आई है।

आतिशी ने कहा, "आप महिला आरक्षण बिल पर फैसले का स्वागत करती है। लेकिन आज जो बिल पेश किया जा रहा है वे महिला आरक्षण बिल नहीं है। ये महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला बिल है। इस बिल के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं को आरक्षण नहीं मिलेगा। पहले जनगणना होगी, फिर परिसीमन। परिसीमन के आधार पर तय होगा कि किन सीटों पर आरक्षण दिया जाएगा। यानी ये बिल अगले चार-पांच साल में लागू नहीं होने वाला है। इसलिए ये बिल महिलाओं को बेवकूफ बनाने वाला है।”

उन्होंने कहा कि सरकार को सीटों पर महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करने से पहले परिसीमन पर जनगणना का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।