Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भाषण में अच्छी बातें थी... पीएम ने अपने संबोधन में मनमोहन सरकार का जिक्र नहीं किया, शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में दिए अपने भाषण में चुने हुए मुद्दों पर बात की पर मनमोहन सिंह सरकार के दौरान लोगों को दिए गए अधिकारों का जिक्र नहीं किया।

ये स्वीकार करते हुए कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कुछ बहुत अच्छी बातें भी बोलीं, थरूर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भी कई विफलताएं हुईं जैसे कि नोटबंदी, जिस पर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को लोकसभा में दिए अपने भाषण में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, पी. वी. नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई नेताओं की दूरदर्शिता की सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सदन को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 'वोट के बदले नकद' घोटाले की भी याद दिलाई।

प्रधानमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छी बातें भी कहीं और कुछ चीजें उन्होंने नहीं कही जो उन्हें कहनी चाहिए थी। हमारे देश को कई सफलताएं और असफलताएं मिली और उन्होंने अपनी इच्छा के अनुसार इसका चयन किया। ये ठीक है मैं इस पर उनकी आलोचना नहीं कर सकता।"

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह सरकार के दौरान लोगों को दिए गए अधिकार जैसे सूचना, खाद्य सुरक्षा और मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया।"