Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मजदूरों की घर वापसी पर राजनीति नहीं, जश्न होना चाहिए: नलिन कोहली

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने बुधवार को कहा कि सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का सुरक्षित बाहर आना जश्न का कारण होना चाहिए, राजनीति का नहीं। 

बुधवार को नलिन कोहली ने कहा कि ये खुशी और संतुष्टि बात है कि इन 41 श्रमिकों को सुरंग में कई दिनों तक बंद रहने के बाद सुरक्षित बाहर लाया गया है। इस पर राजनीति कैसे हो सकती है? क्या ये राजनीति का कारण है? क्या ये संतोष की बात नहीं कि वो सभी सुरक्षित हैं?"

उन्होंने कहा कि मजदूर बाहर आ गए हैं ये जश्न का कारण होना चाहिए, न कि राजनीति का। जो भी इस पर राजनीति कर रहा है उसकी निंदा की जानी चाहिए। मंगलवार को सभी 41 श्रमिकों को सिल्क्यारा सुरंग से सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया है। 

लगभग 17 दिनों तक आशा और निराशा के बीच झूलते बचावकर्मियों ने सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाला।