Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बनाई अपनी नई पार्टी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा नाम

New Delhi: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी लॉन्च की, जिसका नाम है राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने 20 फरवरी को एसपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मौर्य ने कहा कि देश को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाना जरूरी है।

उन्होंने कहा, "ये तो ईस्ट इंडिया कंपनी से भी गई गुजरी सरकार है। वे देश को लूट रहे हैं और अगर सही समय पर उन्हें सत्ता से नहीं हटाया गया, तो ये देश के लिए खतरनाक होगा। अगर हमें देश को बचाना है तो हमें बीजेपी को सत्ता से हटाना है। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए हमने एक नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाई है। हम इस मुद्दे को जनता के सामने ले जाएंगे।''