Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुधांशु त्रिवेदी ने 'आप' को बताया सबसे मूल्यहीन पार्टी, कहा- दिल्ली के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को कहा "आम आदमी पार्टी जो भारत की राजनीति में मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा करके आई थी, वो सबसे मूल्यहीन पार्टी दिखाई पड़ रही है और मैं कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता आज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है और इसके साथ मैं ये कहना चाहूंगा कि एक के बाद एक नेता जिस प्रकार से उभरते चले आ रहे हैं इसमे, तो पता नहीं दारू के दरिया में पता नहीं कितने डूबे और उतराए हुए हैं।"
 
बीजेपी की तरफ से ये बयान दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप सांसद संजय सिंह को पांच दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने के दिल्ली की एक अदालत के फैसले के बाद आया है।

स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने संजय सिंह को 10 अक्तूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया ताकि उनसे पूछताछ कर सके। राज्यसभा सांसद को हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।