Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली विधानसभा में गूंजे 'मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में' के नारे, बीजेपी के 4 नेताओं को सदन से निकाला

Delhi News: दिल्ली विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ. सदन में चर्चा शुरू होते ही 'मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में' के नारों से गूंज उठा. आम आदमी पार्टी के विधायकों दुर्गेश पाठक ने इस मसले पर चर्चा शुरू की थी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप मणिपुर पर संसद में भी चर्चा नहीं करते. यहां विधानसभा में भी चर्चा नहीं करने देते, तो चर्चा की कहां जाए. आप के द्वारा कहा जाता है कि मणिपुर कोई विषय नहीं है. 

बीजेपी के 4 नेताओं को सदन से निकाला
दिल्ली विधानसभा में मणिपुर​ हिंसा पर चर्चा के दौरान हंगामे के लिए जितेंद्र महाजन सहित चार विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया. चारों को सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा का विरोध करने और हंगामा करने की वजह से स्पीकर ने बाहर निकाला है. मणिपुर के मसले पर आप विधायक दुर्गेश पाठक अपनी बात रख रहे हैं. दूसरी तरफ मणिपुर में केंद्र की नाकामी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक नारे लगा रहे हैं. आप विधायक सदन में मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में, नारे लगा रहे हैं.

55 हजार से ज्यादा लोग हुए विस्थापित
इस बीच राजेंद्र नगर से आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक समय पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मणिपुर को 'देश का गहना' कहा था. मणिपुर ने मीराबाई चानू और मैरीकॉम जैसी महिला दी. चार मई को पूरे हिन्दुतान ने देखा कि किस तरह से बीजेपी शासित राज में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ. एक वीडियो आया और उसमें दिखा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. इस घटना को देखकर हर व्यक्ति का सिर शर्म से झुक गया. 100 दिन से वहां इंटरनेट बंद हैं. चार मई की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज होने में 14 दिन लग गए. खुद मणिपुर की सरकार यह कहती है कि 55000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. 200 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं. हजारों घर जलाए जा चुके हैं. जब मणिपुर जल रहा था उस वक्त पीएम मोदी जापान की यात्रा कर रहे थे.