Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शहजाद पूनावाला ने विपक्ष को घेरा, कहा- I.N.D.I.A के पास ना विजन है और ना मिशन है

नई दिल्ली: बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को विपक्षी गुट इंडिया को बिना किसी मिशन या विजन वाला गठबंधन बताया। उन्होंने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में की गई टिप्पणी के जवाब में कहा कि वे एक-दूसरे के विरोधी हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा, "ये विपक्षी गुट जबरदस्ती बनाया गया है। ये अधीर रंजन चौधरी ने साफ किया था। ये केरल और बंगाल के बारे में नहीं है। कर्नाटक और तमिलनाडु में वे बर्बाद कर रहे हैं और गठबंधन में हैं, लेकिन कावेरी मुद्दे पर लड़ रहे हैं। अधीर रंजन ने ममता बनर्जी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप स्पेन गईं, लेकिन लोगों का दर्द नहीं समझ पाईं।'

शहजाद पूनावाला ने कहा, "विपक्षी गुट के पास कोई लोगो, कोई नेतृत्व और कोई नीति नहीं है। कभी वो पीएम पद के लिए लड़ रहे हैं, कभी किसी और चीज के लिए लड़ रहे हैं। हां, एक बात पर स्पष्टता है कि हिंदू धर्म और सनातन को किस प्रकार से अपमानित किया जाए, गाली दी जाए। केवल यहां पर ही उनकी मजबूती है और सब जगह मजबूरी है।"