Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

दिल्ली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में घोटाला, सीएम केजरीवाल को बख्शा नहीं जाएगा: गौरव भाटिया

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली 'आप' सरकार से सवाल किए। 

रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केंद्रीय जांच एजेंसियों और उप-राज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर डीजेबी संचालित सीवेज उपचार संयंत्रों को अपग्रेड करने के लिए निविदा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग की है। 

गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा, "आप साफ पानी नहीं दे सके, आपको सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बेहतर बनाना था लेकिन आप घोटाला करने से भी आगे निकल गए।"

गौरव भाटिया ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो घोटाले करते रहेंगे और बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहूंगा कि अरविंद केजरीवाल इस गलतफहमी में न रहें कि आप बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार हैं लेकिन उनके नेता जेल की सलाखों के पीछे हैं।"