Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुप्रीम कोर्ट: स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त बांटे जाएं सैनेटरी नैपकिन, राष्ट्रीय मॉडल बनाने के दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को देश भर के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और आवासीय स्कूलों में छात्राओं की संख्या के हिसाब से शौचालय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मॉडल बनाने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर महिला स्कूली छात्रों को सैनिटरी नैपकिन के वितरण के लिए बनाई गई नीति के बारे में भी पूछा।

केंद्रस सरकार को निर्देश देने वाली बेंच में जस्टिस जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। बेंच ने कहा कि केंद्र को सैनिटरी नैपकिन के वितरण की प्रक्रिया में पूरे देश में एक जैसी चलानी चाहिए।

सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन के वितरण के लिए एक राष्ट्रीय नीति का मसौदा तैयार किया गया है और हितधारकों को उनकी टिप्पणियां जानने के लिए भेजा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने पहले उन राज्यों को चेतावनी दी थी, जिन्होंने स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर एक समान राष्ट्रीय नीति तैयार करने पर केंद्र को अपनी प्रतिक्रिया नहीं सौंपी थी। कोर्ट ने कहा था कि ''यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो सख्त कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।''