Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रविशंकर प्रसाद ने हेमंत सोरेन को घेरा, कहा- जब कार्रवाई से घिरे तो उन्होंने 'आदिवासी' कार्ड खेला

New Delhi: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि वो घोटाले में फंस गए हैं। अब कार्रवाई होने पर 'आदिवासी' कार्ड खेल रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कहां लिखा है कि आप भ्रष्टाचार करते हैं, लोगों को लूटते हैं और फिर जब कार्रवाई होती है तो कहते हैं कि आदिवासी को परेशान किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि ये अच्छा है कि आप आगे आएं और अपने समाज के लिए काम करें, लेकिन हकीकत इससे अलग है। रविशंकर ने कहा कि आप अपने समाज के बारे में कम चिंतित हैं और लूटपाट के बारे में ज्यादा।