Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, सजा पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है, कोर्ट ने आज मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट की सजा पर रोक लगा दी है।  

राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी और सुनवाई बाद कोर्ट ने राहुल गाँधी की सज़ा पर रोक लगा दी. बता दें कि ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े मानहानि मामले में हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी थी।

 राहुल गांधी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी का मूल उपनाम मोदी नहीं है, क्योंकि वो मोढ़ वणिक समाज से आते हैं। साल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में मोदी उपनाम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि-‘‘सभी चोरों का एक ही उपनाम मोदी कैसे है?"

कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ में सुनवाई हुई थी, इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने कहा कि राहुल गाँधी पर कोई समाज के खिलाफ अपराध, रेप या मर्डर का मामला नहीं है. 

राहुल के वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता खुद इस मूल सरनेम ही मोदी नहीं है, उनका मूल उपनाम भुताला है और राहुल ने जिन लोगों का नाम लिया है उन्होंने केस नहीं किया.  सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस का कहना है कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है.