Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया संविधान की जीत

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंचे, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को डिसक्वालीफाई करने में सिर्फ 24 घंटे लगाए गए थे, अब देखना है कि उन्हें रीइन्स्टेट कब करते हैं। यह लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है, वायनाड की जनता की जीत है।  
       
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद वह पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की और जश्न मनाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं और बल्कि देश और लोकतंत्र की जीत है. राहुल गांधी के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया। शीर्ष अदालत ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया। हाईकोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में ‘मोदी उपनाम’ के संबंध में की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि "आज बड़ी खुशी का दिन है कि लोकतंत्र की जीत हो गई। संविधान की जीत हो गई। सत्यमेव जयते, जो हमारा नेशनल सिंबल के नीचे लिखा हुआ रहता है, उसकी जीत आज हुई है। सारे लोग खुश हैं। शायद आप भी खुश होंगे। क्योंकि हमेशा ऐसा होता है, कि हमारी बातें नेगेटिव में ही जाती हैं। थोड़ा सा पॉजिटिव भी रहता है। तो सुप्रीम कोर्ट का फैसला उसके तहत और मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। अभी संविधान जिंदा है और न्याय मिल सकता है, ये इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। संविधान लोकतंत्र भारत के आम लोगों की जीत हुई है। सिर्फ राहुल गांधी जी की जीत नहीं है, सारे भारत की जनता की जीत है, लोकतंत्र की जीत है और संविधान के उसूलों की जीत है।" 
     
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "ये हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। ये सिर्फ राहुल गांधी की नहीं, बल्कि देश के लोगों और लोकतंत्र की जीत है।"