Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

संसद सुरक्षा की समीक्षा के लिए पावर कमेटी गठित, ओम बिड़ला ने कहा जल्द शेयर की जाएगी रिपोर्ट

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शनिवार को सदन के सदस्यों को बताया कि उन्होंने संसद परिसर में सुरक्षा की कई पहलुओं की समीक्षा करने के लिए हाई पावर कमेटी गठित की है ताकि 13 दिसंबर की घटना दोहराई न जा सके।

लोकसभा सदस्यों को लिखे एक पत्र में बिड़ला ने ये भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गठित उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट जल्द ही सदन के साथ शेयर की जाएगी। उन्होंने पत्र में कहा कि इसके अलावा मैंने एक हाई पावर कमेटी का भी गठन किया है जो संसद परिसर में सुरक्षा के कई पहलुओं की समीक्षा करेगी। 

13 दिसंबर को दो लोग पीले धुएं के स्मोक कैन के साथ पब्लिक गैलरी से लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अंदर कूद गए थे। इससे कुछ समय के लिए वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि सदन में मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ा लिया।