Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पवन खेड़ा ने ईडी की छापेमारी को बताया परंपरा, कहा- मोदी जी का प्रभाव खत्म हो गया

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की छापेमारी अब परंपरा बन गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मोदी जी वहां पहुंचते थे लेकिन इन दिनों मोदी जी का प्रभाव खत्म हो गया है। अब जहां भी चुनाव हो रहे हैं वहां पर ईडी पहुंच जाती है। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस नीतियों की सराहना की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चुनावी राज्य में कथित परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के परिसरों पर छापेमारी की।

200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा के लिए 25  नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटो की गिनती होगी।