Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पशुपति कुमार का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा- मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हुआ

Delhi: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद पशुपति पारस ने कहा कि मेरे और मेरी पार्टी के साथ अन्याय हुआ है।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सोमवार को एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ। बीजेपी 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर और चिराग पासवान की एलजेपी (राम विलास गुट) पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

एनडीए के दो और सहयोगी दल- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय लोक मोर्चा, एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि, इस बंटवारे में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली। 

पशुपति लंबे समय से हाजीपुर सीट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी आलाकमान ने ये सीट चिराग पासवान को देने का फैसला किया। इसी बात से नाराज चल रहे पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।