Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल बीजेपी में शामिल

New Delhi: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं। कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल ने कद्दावर कांग्रेसी पिता की विरासत छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है।

गुरुवार शाम दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पद्मजा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद पद्मजा ने कहा कि अपने सियासी करियर में वो पहली बार राजनैतिक दल बदल रही हैं। 

पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा  कहा कि "मैं बहुत खुश हूं और थोड़ा तनाव में हूं क्योंकि मैं इतने सालों तक अपनी पार्टी के साथ खड़ी रही। ये पहली बार है जब मैं पार्टी बदल रही हूं। मैं कई सालों से कांग्रेस से खुश नहीं थी, खासकर पिछले केरल विधानसभा चुनाव के बाद से। मैंने आलाकमान से शिकायत की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। मैं दो-तीन बार नेतृत्व से मिलने भी आई लेकिन मिल नहीं सकी।"

आगे उन्होंने कहा कि, मेरे पिता का भी यही अनुभव था, मैं पिछले 17 साल से अपने पिता के साथ थी, क्योंकि मेरी मां अब नहीं रहीं। मैं सब कुछ जानती हूं, वो पार्टी को लेकर बहुत नाखुश थे। मुझे भी वही अनुभव हुआ इसलिए मैंने ये फैसला लिया। कांग्रेस में कोई नेतृत्व नहीं है। मेरे मन में सोनिया के लिए बहुत सम्मान है लेकिन मैं उनसे मिल नहीं सकती, वो किसी को मिलने का समय नहीं देती। "मोदी बहुत मजबूत हैं, वो बहुत मजबूत नेता हैं और मेरे इस पार्टी में आने का एकमात्र कारण वही हैं।