Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पी. सी. जॉर्ज ने थामा बीजेपी का दामन, केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का भाजपा में विलय

New Delhi: केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का बीजेपी में विलय हो गया है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख पी. सी. जॉर्ज ने दिल्ली आकर अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया।

सात बार के विधायक रहे पी. सी. जॉर्ज ने बेटे बेटे शॉन और केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी के नेताओं के साथ दिल्ली में बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और दूसरे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। 

केरल के पूंजार विधानसभा क्षेत्र से 30 सालों से ज्यादा वक्त के लिए पी. सी. जॉर्ज विधायक रहे। वो सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि भारत को कभी इतना कुशल प्रधानमंत्री नहीं मिला।