Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

PM मोदी ने उप-राष्ट्रपति को किया फोन, कुछ सांसदों के 'अशोभनीय आचरण' पर जताया दुख

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को फोन किया और संसद परिसर में कुछ सांसदों की ओर से 'अशोभनीय आचरण' करते हुए उनका मजाक उड़ाए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया।इस बात की जानकारी उप-राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से दी गई। उप-राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किए गए एक पोस्ट में धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन किया और कुछ माननीय सांसदों की ओर से कल संसद परिसर में की गई ड्रामेबाजी पर बहुत दुख व्यक्त किया।

पोस्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने धनखड़ से कहा कि वो खुद करीब बीस सालों वर्षों से इस तरह के अपमान का सामना कर रहे हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि भारत के उप-राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ ऐसा होना, वो भी संसद में दुर्भाग्यपूर्ण है। धनखड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें उन्हें अपना कर्तव्य निभाने और संविधान में निहित सिद्धांतों को बनाए रखने से नहीं रोक सकतीं। उन्होंने कहा कि वो अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान उन्हें अपना रास्ता बदलने के लिए मजबूर नहीं करेगा।

संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की 'मॉक कार्यवाही' का आयोजन किया था। निलंबित सांसदों ने नई संसद के गेट पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष की ओर से सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की मिमिक्री की।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनकी मिमिक्री करते हुए मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखा गया। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने उप-राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया था।