Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

हमारे नेताओं के नजरिए को आगे बढ़ाने का मौका, टू प्लस टू वार्ता पर बोले एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को भारत-अमेरिका टू प्लस टू विदेश और रक्षा मंत्रीस्तरीय वार्ता को संबोधित किया।

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन 'टू प्लस टू' वार्ता के लिए दिल्ली में हैं। बातचीत का मकसद रणनैतिक सहयोग के लिए भारत-अमेरिका के भविष्य के रोडमैप को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम में एस. जयशंकर ने कहा कि ये बातचीत हमारे सम्मानित नेताओं के नजरिए को आगे बढ़ाने, दूरदर्शी साझेदारी बनाने और साझा ग्लोबल एजेंडा बनाने का मौका होगी। 
वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर कर रहे हैं।
 
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'टू प्लस टू' वार्ता में राजनाथ सिंह और ऑस्टिन के बीच द्विपक्षीय बैठक में रणनैतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।