Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश कुमार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कुछ दिन पहले ही हुए थे NDA में शामिल

New Delhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख कुमार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद, दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी। 

ये बैठक कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले हुई है। बिहार में 28 जनवरी को "महागठबंधन" को छोड़कर एनडीए में लौटने के बाद जेडीयू के नेता कुमार राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान बीजेपी के अन्य आला नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। 

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा (दोनों बीजेपी से) ने सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। जेडीयू सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कुमार की बीजेपी के आला नेताओं के साथ बैठक के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। 

बिहार में राज्यसभा की छह सीट खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है।