Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

New Delhi: राजधनी की एयर क्वालिटी हुई 'गंभीर', छाई जहरीली धुंध

दिल्ली की एयर क्वालिटी बुधवार सुबह 'गंभीर' कैटेगरी में पहुंच गई, सुबह आठ बजे तक आनंद विहार का एक्यूआई 441 (गंभीर), बवाना का 322 (बहुत खराब), द्वारका सेक्टर आठ का 442 (गंभीर), आईटीओ का 417 (गंभीर), जहांगीरपुरी का 415 (गंभीर) और मुंडका 433 (गंभीर) दर्ज किया गया। 

लगातार दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई हुई है, दिल्ली में छाई जहरीली धुंध बुधवार को और घनी हो गई और हवा की क्वालिटी फिर से गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई।

दिल्ली के 24 घंटे का औसत एक्यूआई हर दिन शाम चार बजे दर्ज किया जाता है, मंगलवार को औसत एक्यूआई 397, सोमवार को ये 358, रविवार को 218, शनिवार को 220, शुक्रवार को 279 और गुरुवार को 437 था।

गाजियाबाद में 378, गुरुग्राम में 297, ग्रेटर नोएडा में 338, नोएडा में 360 और फरीदाबाद 390 में भी हवा की क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 के स्तर को 'खराब', 301 से 400 के स्तर को 'बहुत खराब', 401 से 450 के स्तर को 'गंभीर' और 450 से ज्यादा के स्तर को 'ज्यादा गंभीर' कैटेगरी में रखा जाता है।