Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 5 से नीचे पहुंचा, घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

New Delhi: मौसम विभाग ने कहा कि दिल्लीवासियों की सुबह ठंडी और धुंध भरी रही। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है। कम विजिबिलिटी के कारण नई दिल्ली जाने वाली चौबीस ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिन में राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में जनवरी में अब तक पांच ठंडे दिन और पांच शीत लहर वाले दिन देखे गए हैं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में एक्यूआई सुबह नौ बजे 355 था। आईएमडी बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी 97 प्रतिशत थी।