Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह पांच बजे चलेगी मेट्रो, 14 अगस्त से बंद रहेगी स्टेशनों पर पार्किंग

दिल्ली: 15 अगस्त 2023 मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगी। सभी लाइनों पर मेट्रो पांच बजे से छह बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।

डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल के साथ ट्रेनें चलेंगी। इसके बाद पूरे दिन ट्रेनें सामान्य समय के अनुसार चलेंगी।

इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के उपायों को ध्यान में रखते हुए सोमवार यानी 14 अगस्त, 2023 सुबह छह बजे से मंगलवार यानी 15 अगस्त, 2023 को दोपहर दो बजे तक दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। 

हालांकि 15 अगस्त के दिन मेट्रो की सेवाएं सुबह छह बजे के बाद सामान्य रुप से चलती रहेंगी।