Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

WHO का क्षेत्रीय निदेशक चुनने के लिए सदस्य देशों की बैठक

दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने सोमवार को दिल्ली में स्वास्थ्य मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अगले विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय निदेशक का नाम तय करने के लिए बैठक की। डब्ल्यूएचओ की ये सालाना बैठक दो नवंबर तक जारी रहेगी। 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, "हम एक समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं। हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही हम चिकित्सा प्राणालियों को बढ़ावा दे रहे हैं,सभी को सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दृष्टि से सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं।" किसी को भी पीछे न छोड़ने का हमारा संकल्प है। 

चार दिवसीय सत्र के दौरान डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेबियस और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल के साथ भी बैठक होगी। लोगों से जुड़े मुद्दों के अलावा दिल से जुड़ी बीमारियो के रोकथाम और नियंत्रण में तेजी लाने के साथ ही इलाके में फैले अन्य  रोगों को खत्म करने पर भी चर्चा की जाएगी।

स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने की दिशा में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने के लिए मंत्रिस्तरीय बैठक भी आयोजित की जाएगी। क्षेत्रीय समिति बुधवार को दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अगले डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक का नाम तय कर सकती है।

इस पद के लिए इस बार दो उम्मीदवार हैं। बांग्लादेश के उम्मीदवार साइमा वाजेद और नेपाली उम्मीदवार डॉ. शंभू प्रसाद आचार्य इस रेस में हैं। नामांकन डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड को प्रस्तुत किया जाना है, जिसकी बैठक अगले साल 22 से 27 जनवरी को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में होगी। अगले क्षेत्रीय निदेशक एक फरवरी को पांच साल के लिए कार्यभार संभालेंगे।