Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, शशि थरूर ने एथिक्स पैनल की रिपोर्ट को बताया 'न्याय का मजाक'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को महुआ मोइत्रा पर लोकसभा एथिक्स कमेटी की पेश की गई रिपोर्ट को 'न्याय का मजाक' बताया। उन्होंने कहा, "ये न्याय का मजाक है और हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। हमारा मानना ​​है कि ये हमारी राजनीति और हमारी संसद के संचालन के लिए बहुत ही खतरनाक मिसाल है।"

लोकसभा में शुक्रवार को "कैश-फॉर-क्वेरी" मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली आचार समिति की एक रिपोर्ट पर चर्चा हुई, जिसमें विपक्षी सदस्यों ने 495 पेज के दस्तावेज़ का अध्ययन करने के लिए और समय मांगा।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने पैनल रिपोर्ट पर चर्चा के लिए प्रस्ताव पेश किया।