Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली: रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत' शुरू

Delhi: संयुक्त किसान मोर्चा और भारी संख्या में किसान गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'किसान मजदूर महापंचायत' आयोजित कर रहे हैं। 'किसान मजदूर महापंचायत' में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए एक प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान समूहों के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है।

पुलिस ने जो शर्तें रखी हैं उसमें किसानों को 5,000 से ज्यादा संख्या में रामलीला मैदान में नहीं जुटना है। ट्रैक्टर नहीं लाने, रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं करने की भी शर्त रखी गई है। दिल्ली यातायात पुलिस ने आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन या हवाईअड्डे की ओर जाने वाले लोगों को हुए सावधानी से अपनी यात्रा की प्लान बनाने की सलाह दी।

दिल्ली के तीन बॉर्डर सिंघू, टिकरी और गाज़ीपुर  में दिल्ली मार्च करने की मांग कर रहे किसानों के चल रहे विरोध को रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है। पिछले एक महीने से सैकड़ों किसान अभी भी पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।