Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया मेट्रो से सफर, पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे

दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को नौंवे पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए द्वारका के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर तक पहुंचने के लिए  दिल्ली मेट्रो में सफर किया। बिड़ला गुरुवार को तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत एलआईएफई (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) पर एक संसदीय फोरम की अध्यक्षता करके करेंगे। ये पर्यावरण की सुरक्षा के लिए टिकाऊ जीवन शैली की वकालत करने के लिए पीएम मोदी का प्रस्तावित मूवमेंट है।

लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा कि एलआईएफई पर संसदीय मंच जी20 देशों के सांसदों के साथ आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों को एक साथ लाएगा ताकि सतत जीवन शैली को आगे बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जा सके।

बयान में कहा गया है कि ये मंच सांसदों के लिए सतत जीवन को बढ़ावा देने के बारे में उनकी सोच को एक-दूसरे के साथ साझा करने का मंच है। पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी20 शिखर सम्मेलन में पहली बार हिस्सा लेंगे।

अफ्रीकी संघ को पिछले महीने दिल्ली में हुई लीडर्स समिट में जी20 में शामिल किया गया था। शिखर सम्मेलन की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद' है।