Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फली नरीमन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक, कहा- न्याय दिलाने के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व एएसजी और वरिष्ठ वकील फली एस. नरीमन के निधन पर शोक जताया है। पीएम ने कहा कि फली नरीमन ने अपनी पूरी जिंदगी आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। वरिष्ठ वकील नरीमन का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वे  हार्ट से जुड़ी समस्याओं सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "श्री फली नरीमन जी बेहतरीन कानूनविदों और बुद्धिजीवियों में से एक थे। उन्होंने अपना जीवन आम नागरिकों तक न्याय पहुंचाने के लिए समर्पित कर दिया।" उन्होंने कहा, "मैं उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

अपने लंबे और शानदार कानूनी करियर में नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों में दलीलें दीं। इनमेंं राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का मशहूर मामला भी शामिल है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। 10 जनवरी, 1929 को जन्मे नरीमन ने 1972 से 1975 के बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के तौर पर सेवाएं दीं। उन्होंने इमरजेंसी के दौरान पद से इस्तीफा दे दिया था।

नरीमन को जनवरी 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।उनके बेटे रोहिंटन नरीमन सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके हैं।