Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

CM अरविंद केजरीवाल जहां भी हो जैसे भी हो सरकार वही चलाएंगे: AAP मंत्री

DELHI: दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि "लोगों ने वोट अरविंद केजरीवाल के नाम पर दिया है। मैंडेट उनका है। जहां भी हो और जैसे भी हो सरकार वही चलाएंगे और अभी तो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट है। अभी तो वैसे भी सरकारी जो है बड़े डिसीजन लेने वाले मीटिंग नहीं होती है तो मुझे नहीं लगता इसके अंदर कोई दिक्कत है। हां भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द जरूर है। उनके पेट में दर्द है कि किस तरीके से अरविंद केजरीवाल को कुर्सी से कैसे हटाए क्योंकि तीन चुनाव वो लड़ चुके है। उनका ये सपना, सपना ही रह गया। वो जानते है कि आज भी चुनाव हो तो फिर जनता जो है अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा देगी। इसलिए चिढ़कर, जलकर और थक हार के क्योंकि चुनाव में नहीं जीत सकते तो अब अरविंद केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने के लिए षड्यंत्र किए जा रहे है, प्रपंच किए जा रहे है, झूठी खबरें डाली जा रही है, सरकार को डराया जा रहा है, ऐसे नहीं चलेगा।"

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से भी सरकार चलाएंगे क्योंकि लोगों ने उन्हें वोट दिया है।

दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ एएपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार सुबह बीजेपी मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती और मल्टीलेयर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षा कड़ी कर दी है।

सेंट्रल दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर और ईडी ऑफिस की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है।

एएपी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने और केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करने को कहा है।