Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की

सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को जल्द लिस्टेड करने संबंधी अपील पर विचार करेंगे। सीजेआई ने केजरीवाल के वकील को ईमेल भेजने को कहा है। इससे पहले केजरीवाल ने हाई कोर्ट के नौ अप्रैल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीजेआई ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, ‘‘मैं (याचिका को जल्द लिस्टेड करने संबंधी अपील वाले) ईमेल पर गौर करूंगा।’’

 सिंघवी ने कहा,‘‘ये जरूरी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के संबंध में है। गिरफ्तारी एक ऐसे दस्तावेज के आधार पर की गई है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता..।’’ लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा था कि बार-बार समन भेजने के बावजूद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद जांच एजेंसी के पास कोई खास विकल्प नहीं बचा था। 

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते समय निदेशालय के इस दावे का भी हवाला दिया था कि केजरीवाल अपराध से हुई आय के उपयोग और उसके छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉऩ्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने और उसके समय पर सवाल उठाने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि ‘‘आम और खास व्यक्ति’’ के खिलाफ जांच अलग-अलग नहीं हो सकती। केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।