Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi Liquor Scam: पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए केजरीवाल, समन को 'अवैध राजनीति से प्रेरित' बताया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए और अब सूत्रों के मुताबिक एजेंसी अब उन्हें नया समन जारी कर सकती है। केजरीवाल आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और वहां पर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। 

सूत्रों ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से दो पन्नों का एक पत्र मिला है, जहां उन्होंने एजेंसी से उनके समन को वापस लेने के लिए कहा है। केजरीवाल की तरफ से लिखे गए लेटर में इस समन को 'अवैध राजनीति से प्रेरित' बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीएम के जवाब की ईडी जांच कर रही है।

सूत्रों ने संकेत दिया कि केजरीवाल के लिए नई तारीख जारी की जा सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अभियोजन पक्ष के आश्वासन पर ध्यान दिया है कि मामले की सुनवाई अगले 6-8 महीनों के भीतर समाप्त हो जाएगी।

ईडी ने शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल का बयान दर्ज करने के लिए उन्हें बुलाया था। इस मामले में केजरीवाल की पार्टी के सहयोगी मनीष सिसौदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।