Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

केजरीवाल की गिरफ़्तारी साफ तौर पर चुनाव से जुड़ी हुई है: उमर अब्दुल्ला

DELHI NEWS: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "ये साफ तौर से चुनावों से जुड़ा हुआ है, चुनाव आयोग के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के कुछ ही दिनों के अंदर आप देख सकते हैं कि विपक्षी गठबंधन के एक अहम सदस्य, मौजूदा मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने मनमाने ढंग से गिरफ्तार कर लिया है।"

"लेकिन वो इस तरह का सामना करने वाले पहले विपक्षी नेता नहीं हैं, कुछ हफ्ते पहले वह झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री भी इसी हालात में थे। उनके उप-मुख्यमंत्री को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था, मुझे लगता है कि और दूसरे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।"

"दुर्भाग्य से ये उस प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके तहत इस देश में लोकतांत्रिक संस्थाएं धीरे-धीरे इस हद तक नष्ट हो गई हैं कि अब उनका अस्तित्व ही करीब खत्म हो गया है।" 

"अब देश को हमारे लोकतंत्र के सामने आने वाले ख़तरे का एहसास है या नहीं, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन ये सरकार जो विरासत छोड़ेगी, क्योंकि ये सरकार हमेशा के लिए नहीं रहेगी, किसी न किसी समय ये सरकार पद से हट जाएगी सत्ता से बाहर, लेकिन वे जो स्थाई विरासत छोड़ेंगे, जिसमें लोकतांत्रिक संस्थाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुकी होंगी, वो मुझे लगता है कि इस देश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।''