Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

पीएम मोदी देश की भावनाओं को समझते हैं, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर बोले जयंत चौधरी

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि वे देश की मूल भावनाओं को समझते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव तथा हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जाएगा। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
                
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि "मैं भारत की महामयी राष्ट्रपति जी को, भारत सरकार को और विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को क्योंकि उनके विजन का हिस्सा है जो निर्णय लिया भारत रत्न सम्मान से नवाजा है। तीन अवॉर्ड दिए गए हैं। खासकर चौधरी चरण सिंह जी को जो स्ममानित किया है बहुत बड़ा संदेश है पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं इस सरकार के फैसले से जुड़ी हैं और ये साबित किया है मोदी जी ने कि वो देश की मूल भावना और चरित्र को जानते हैं।"