Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Delhi: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने सीएए के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

देश में सीएए लागू होने के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा के चलते भारी संख्या में अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

विश्वविद्यालय के गेट के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शनकारी छात्रों ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को रद्द करने और लगभग चार साल पहले सीएए विरोधी प्रदर्शन में बुक किए गए सभी छात्रों को रिहा करने की मांग की। उन्होंने छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की।

छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर के अंदर से मीडिया को संबोधित किया जबकि दिल्ली पुलिस बाहर तैनात रही। विरोध प्रदर्शन में 'दिल्ली पुलिस वापस जाओ' और 'इंकलाब जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए गए।

2019 के सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा रहे कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग करने वाले पोस्टरों के साथ बड़ी संख्या में छात्र परिसर में इक्ठठा हुए। इलाके में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।