Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जेएन-1 माइल्ड वैरिएंट है लेकिन सतर्कता जरूरी, कोविड के नए संस्करण पर बोले डॉक्टर्स

New Delhi: प्रसिद्ध भारतीय पल्मोनोलॉजिस्ट और एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नए कोविड वेरिएंट और मामलों में ताजा वृद्धि जैसे सवालों पर कहा कि ये एक माइल्ड वैरिएंट है लेकिन सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

डॉक्टर गुलेरिया ने पीटीआई से कहा कि अच्छी बात ये है कि अमेरिका, यूरोप और सिंगापुर जैसे अन्य देशों में भी मामले बढ़े हैं, लेकिन इन सभी स्थानों के डेटा से पता चलता है कि अस्पताल में एडमिट करने की जरूरत नहीं है। वहीं राहत की बात ये है कि इसमें मौत के मामले में वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए ये माइल्ड वैरिएंट है, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुरुवार तक देश में कोविड-19 के सब वैरिएंट जेएन-वन के 22 मामलों का पता चला है, जिनमें से 21 मामले गोवा से और एक  केरल से सामने आए हैं। सूत्रों ने कहा गोवा में जेएन-वन वैरिएंट के मामलों का कोई कलस्टर नहीं देखा गया है और सभी संक्रमित लोग बिना किसी परेशानी के ठीक हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों को हल्की सूखी खांसी, बुखार के साथ या बिना बुखार के गले में खराश के लक्षणों के साथ हल्का संक्रमण था। इस बीच राज्यों ने नए वैरिएंट और मामलों में उछाल से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है।