Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी

दिल्ली: भारत ने सोमवार को नेपाल में भूकंप प्रभावित लोगों के लिए दवाओं और दूसरी राहत सामग्री की दूसरी खेप भेजी। भारती की तरफ से राहत सामग्री की पहली खेप रविवार को भेजी गयी थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "नौ टन आपातकालीन राहत मदद लेकर दूसरी उड़ान नेपाल पहुंची। इस कठिन घड़ी में नेपाल के लिए भारत का समर्थन मजबूत है।"राहत सामग्री की ताजा खेप भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक सैन्य विमान में भेजी गई है।

शुक्रवार को पश्चिमी नेपाल के कई इलाकों में आए भूकंप से 150 से ज्यादा लोग मारे गए और 250 से ज्यादा घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में आए भूकंप से सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के करीब आठ हजार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।