Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक गतिविधियों पर अमेरिका को अपनी चिंता बताई

भारत ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती गतिविधियों पर शुक्रवार को अमेरिका को अपनी गंभीर चिंताओं की जानकारी दी। भारत ने '2+2' विदेश और रक्षा मंत्रीस्तरीय बैठक में अपनी चिंताएं सामने रखीं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक कहा, "हमने अपनी चिंताओं को बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है।"

'2+2' मंत्रिस्तरीय बातचीत में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने किया, जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

क्वात्रा ने खालिस्तान समर्थक  प्रतिबंधित संगठन के संस्थापक के वीडियो के बारे में कहा, ''हमारी मुख्य चिंता सुरक्षा की है। मुझे यकीन है कि आप सभी को ऐसे ही एक शख्स के हाल में आए वीडियो की जानकारी होगी।" वीडियो में एयर इंडिया के यात्रियों को धमकाया गया है।

क्वात्रा ने कहा कि अमेरिका नई दिल्ली की चिंताओं को समझता है। कनाडा के सरे शहर में जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर सितंबर में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था।

ट्रूडो के आरोपों के कुछ दिनों बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। इसके अलावा भारत ने ओटावा से समानता तय करने के लिए देश में अपनी राजनयिक उपस्थिति कम करने के लिए कहा। कनाडा पहले ही भारत से 41 राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों को वापस बुला चुका है। भारत ने कुछ वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं।