Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

'जेल से बाहर आएंगे AAP नेता संजय सिंह'

New Delhi: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा कि, "आज बहुत खुशी का दिन है कि आज संजय जी शपथ ले रहे हैं और हमारा परिवार भी खुश है। हम लोग अभी पार्लियामेंट में जा रहे हैं शामिल होने के लिए और इस दायित्व को हमारे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी ने जो दायित्व दिया है, संजय जी के ऊपर और हमको पूरा भरोसा है कि वो अपने दायित्व को पूरी अच्छी तरह से निभाएंगे। लड़ाई अभी लंबी है, अब कितनी लंबी है, वो तो नहीं पता है लेकिन जो भी है सच्चाई की जीत होती है और बुराई की हार होती है। तो हमको पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी एक दिन। और संजय जी बाहर आएंगे और फिर इसी तरह से अपनी आवाज को बुलंद करेंगे।" 

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने से पहले उनकी पत्नी अनीता ने कहा कि ये खुशी का दिन है।

अनिता ने कहा कि संजय सिंह जेल से बाहर आएंगे और संसद में अपनी आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि सत्य की जीत होगी।

दिल्ली की अदालत ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे उत्पाद घोटाला मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को मंगलवार को संसद ले जाएं ताकि वे राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ले सकें।