Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महुआ मोइत्रा से छीना जाएगा सरकारी बंगला, दिया जल्द से जल्द खाली करने का नोटिस

दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि संपदा निदेशालय (डीओई) ने मंगलवार को पूर्व टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को उनके सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस जारी किया। महुआ मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। सूत्र ने बताया कि टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) नेता को बंगला तुरंत खाली करने को कहा गया है, जो उन्हें सांसद के तौर पर दिया गया था। 

नई दिल्ली में मोइत्रा की नौ-बी टेलीग्राफ लेन बिल्डिंग के बाहर नोटिस चिपकाया गया है। सूत्र ने बताया कि चूंकि उन्हें (मोइत्रा को) मंगलवार को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया था, इसलिए संपदा निदेशालय के अधिकारियों की टीम अब ये देखने के लिए भेजी जाएगी कि सरकारी बंगला जल्द से जल्द खाली हो जाए। 

टीएमसी नेता जिन्हें पिछले साल आठ दिसंबर को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था उनको पहले सात जनवरी तक घर खाली करने के लिए कहा गया था। आठ जनवरी को डीओई ने नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा था कि उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली क्यों नहीं किया? इसके बाद 12 जनवरी को उन्हें एक और नोटिस जारी किया गया।

चार जनवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने टीएमसी नेता को डीओई से संपर्क कर उन्हें आवंटित सरकारी आवास में रहने की अनुमति देने के लिए कहा। मोइत्रा को कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर उपहार लेने और उनके साथ संसद की वेबसाइट की ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ शेयर करने के आरोप में पिछले साल आठ दिसंबर को अनैतिक आचरण का दोषी ठहराया गया था। इसके बाद उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया।